Friday, May 3, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

मकान में लाखों की चोरी का खुलासा एक गिरफ्तार, आरोपी से जेवरात बरामद

संदीप चौहान

हरिद्वार

कनखल क्षेत्र में एक मकान से हुई लाखों की चोरी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब ढाई लाख के जेवरात बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि 29 जनवरी को दक्ष मंदिर मार्ग निकट चैक बाजार निवासी अशोक अग्रवाल पुत्र रामकिशन अग्रवाल के मकान की जाली को काटकर चोरों ने घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए थे। भवन स्वामी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे के लिए एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। चोरी के खुलासे के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट पर रखा था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अशोक अग्रवाल के घर पर हुई चोरी का आरोपी चोरी का माल चौक बाजार कनखल में बेचने की फिंराक में है। सूचना पर पुलिस ने चोरी का माल बेचने का प्रयास कर रहे एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों की कीमत के जेवरात बरामद किये। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम शिवम पुत्र मांगेराम निवासी भोगपुर टांडा लक्सर हाल निवासी ज्ञान मोहल्ला खन्ना स्वीट के पास कनखल बताते हुए अशोक अग्रवाल के मकान में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *