Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

भाजपा से त्रस्त जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगी – अग्रवाल

संदीप चौहान

हरिद्वार —

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री पीके अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार की विदाई का समय आ गया है। आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश की जनता भाजपा से त्रस्त होकर कांग्रेस की सरकार बनाने का कार्य करेगी। श्री अग्रवाल शनिवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश और प्रदेश में माहौल खराब करने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली से परेशान हैं। प्रधानमंत्री ने 15 लाख खाते में आने और दो करोड़ रोजगार देने की बात कही गई। महंगाई कम करने की बात कही गई। लेकिन जनता सब देख रही है। आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 जनता इनको मुंह तोड़ जवाब देगी। और भाजपा का प्रदेश में सफाया करेगी। उन्होंने कहा कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी कर रही है। जिसको लेकर प्रदेश के कोने-कोने तक उनकी कार्यशैली की पोल जनता के सामने रखेगी। अब उत्तराखंड की जनता इनकी डबल इंजन की वह बहकावे में नहीं आने वाली है। उनके द्वारा दो करोड़ नौकरी देने की बात कही गई थी लेकिन नौकरी देने की वजह 2 करोड़ लोगों को बेरोजगार कर दिया गया है। कोविड-19 के चलते बेरोजगारों के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई। हरिद्वार जैसी जगह कुंभ के कार्य अभी अधूरे पड़े हैं कुंभ का समय कम कर दिया गया है, लोग बढ़ाने की बात करते हैं। भाजपा घटाने की बात करती है, समय घटाने से देश में क्या मैसेज जाएगा। अब जनता इनको बहकावे में आने वाली नहीं है। पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड महाविद्यालयों की खोलने की बात कर रहे हैं नए खोलने की वजह वह पुरानी जो महाविद्यालय चल रहे हैं उनमें सुविधा देने का काम करें। 7000 करोड़ ग्रीन बोनस की मांग भाजपा के विधायक व मंत्री द्वारा की जा रही है, क्योंकि जान रहे हैं कि जितना लूट कसोट करें, करो कार्यकाल जाने वाला है। उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी एवं भाजपा की उन नीतियों के चलते कांग्रेस पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर 02 फरवरी को 2021 को पूरे प्रदेश के विकास खंडों में धारना प्रदर्शन कार्यक्रम करेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान राव आफाक व अनिल कुमार शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *