Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़समाचार

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत निःशुल्क जांच की मुहिम का शृभारंभ किया गया – एक माह तक चलेगी मुहिम

देहरादून……….

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत वैलनेड स्पेशिलिटी क्लीनिक के तत्वावधान में जन्म से 18 साल तक की बेटियों के लिए एक निःशुल्क जांच की मुहिम का शृभारंभ किया गया और यह मुहिम एक माह तक चलेगी।

यहां जारी एक बयान में संचालकों ने बताया कि इस मुहिम की सबसे अहम बात ये रही कि इसमें 18 साल से कम आयु की बच्चियों का वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा बिना किसी शुल्क के जांच की गई। साथ ही एक्स रे और लैब टेस्ट के खर्च में 10 प्रतिशत की छूट क्लीनिक की ओर से दी गई। इस अवसर पर वैलनेड मल्टीस्पेशिलिटी क्लीनिक संचालकों ने बताया कि इस महामारी के चलते ये एक बड़ा कदम है। जो भी इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं वो निरूसंकोच 28 फरवरी तक उठा सकते हैं।  संचालकों ने बताया कि इस शिविर में बालरोग विशेषज्ञों ने बताया कि कई बार बच्चियों के छोटे-छोटे रोगों के लिए उनके अभिभावकों को अधिक पैसा देना पड़ता है जो कि कभी-कभी अभिभावक देने में असमर्थ नहीं होते हैं, इसलिए क्लीनिक ने जनहित में इस निशुल्क जांच मुहिम की शुरूआत की है जिसमें वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ रोगियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *