Monday, May 20, 2024
Uncategorized

पुलिस कॉन्स्टेबल से वायरलेस छीनने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान नांगलोई में कथित रूप से एक पुलिस कॉन्स्टेबल से वायरलेस सेट छीनने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी पर 2019 में भी तीन मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस उपायुक्त बाहरी ए कोआन ने कहा कि हमने आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने गणतंत्र दिवस पर नांगलोई में कॉन्स्टेबल सोनू से वायरलेस सेट छीन लिया था। उसके पास से वायरलेस सेट बरामद कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा होने के बाद दिल्ली के टीकरी और सिंघु बॉर्डरों पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। इन स्थानों पर दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं। कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं और यातायात पुलिस ने लोगों को अन्य मार्ग से जाने का सुझाव दिया है। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर परेड निकालने का प्रस्ताव दिया गया था। ट्रैक्टर परेड के संबंध में मोर्चा के साथ दिल्ली पुलिस की कई दौर की बैठक हुई थी। पुलिस के अनुसार, संयुक्त किसान मोर्चा ने चार रास्तों पर शांतिपूर्ण परेड निकालने का आश्वासन दिया था, लेकिन मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे छह से सात हजार ट्रैक्टर सिंघु बॉर्डर पर एकत्र हो गए और तय रास्तों के बजाय मध्य दिल्ली की ओर जाने पर जोर देने लगे। उन्होंने बताया कि बार-बार समझाने के बावजूद निहंगों की अगुवाई में किसानों ने पुलिस पर हमला किया और पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ दिए। गाजीपुर एवं टीकरी बॉर्डर से भी इसी तरह की घटना की खबरें आईं। इसके बाद गाजीपुर एवं सिंघु बॉर्डर से आए किसानों की एक बड़ा समूह आईटीओ पहुंच गया और उसने लुटियन जोन की तरफ जाने का प्रयास किया। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो किसानों का एक वर्ग हिंसक हो गया, उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ दिए तथा वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। हालांकि, बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज करके हिंसक भीड़ को नियंत्रित किया, लेकिन यहां से वे लाल किले की ओर बढ़ गए और इस ऐतिहासिक स्मारक तक पहुंच गए। वहां वे उस ध्वज-स्तंभ पर भी अपना झंडा लगाते दिखे, जिस पर प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *