Sunday, May 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्लीसमाचार

इजरायली दूतावास के बाहर विस्फोट से पहले की गई थी रेकी, आसपास बंद पड़े थे सीसीटीवी कैमरे

नई दिल्ली……..

राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित इजरायली दूतावास के बाहर हुए आईईडी ब्लास्ट की जांच में परत दर परत नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इजरायली दूतावास के बाहर हुए ब्लास्ट की जांच को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं, उन्हें देखकर लगता है कि ब्लास्ट से पहले ठीक तरह से रेकी की गई थी और इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है।

बताया जाता है कि धमाका जिंदल हाउस  के सामने हुआ था। यहां सीसीटीवी नहीं है। दिलचस्प बात यह भी है कि इस जगह आस-पास के भी कई सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। बताया जाता है कि आईईडी भले लो इंटेंसिटी का था, लेकिन इसे बनाने के लिए ज्यादा मटीरियल का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले जांच में घटनास्थल से सॉफ्ट ड्रिंक की कैन के टुकड़े पाए गए थे। कहा जा रहा है कि विस्फोटक तैयार करने में इसका इस्तेमाल किया गया है। दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में बसे सभी ईरानियों का ब्योरा जुटा रही है। इसके अलावा दिल्ली के सभी होटलों से संपर्क किया जा रहा है और वहां रुके ईरानियों की जानकारी ली जा रही है। दिल्ली एयरपोर्ट और बाकी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उधर, इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद भी घटना की जांच पर नजर रखे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *