Saturday, April 27, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़समाचार

दो अंकों की ग्रोथ रेट हासिल करने वाला भारत दुनिया का अकेला बड़ा देश होगा

नई दिल्ली…..

साल 2021 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में 11.5 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हो सकती है। दो अंकों की ग्रोथ रेट हासिल करने वाला भारत दुनिया का अकेला बड़ा देश हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने यह अनुमान जाहिर किया है। गौरतलब है कि कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 8 से 10 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है, जिसकी वजह से यह बढ़त राहत देने वाली होगी। आईएमएफ का अनुमान है कि साल 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 8 फीसदी की गिरावट आ सकती है। आईएमएफ ने कहा कि साल 2021 में भारत के बाद चीन, स्पेन और फ्रांस की ग्रोथ अच्छी होगी, जिनकी जीडीपी ग्रोथ रेट क्रमशरू 8.1 फीसदी, 5.9 फीसदी और 5.5 फीसदी हो सकती है। आईएमएफ ने भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान में 2.7 फीसदी की बढ़त दी है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा, लाँकडाउन के बाद उम्मीद से बेहतर सुधार की वजह से यह बढ़त हासिल होगी। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीन जार्जीएवा ने कोविड-19 के कारण बढ़ती असामानता पर चिंता जताकर कहा कि सतत और संतुलित पुनरूद्धार के लिए चाहे वह कंपनी हो या फिर सरकार अथवा केंद्रीय बैंक, सभी की मदद की जरूरत है। विश्व आर्थिक मंच की ‘ऑनलाइन’ दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन को संबोधित करत हुए कहा कि मुद्राकोष ने 2021 के लिये वैश्विक वृद्धि दर 5.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जो पूर्व के अनुमान के मुकाबले अधिक है। आईएमएफ प्रमुख ने निम्न आय वर्ग की श्रेणी में आने वाले देशों की मदद के लिये कदम उठाने का भी आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *