Monday, May 6, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सेलाकुई पुलिस परिजनो के लिए बनी भगवान , भटके बच्चे को परिवार से मिलाया

देहरादून –

सेलाकुई पुलिस के सहयोग से एक रास्ता में भटके बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया । भटके बच्चे को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
गौरतलब है कि दिनांक 7-01- 2021 को सेलाकुई क्षेत्र के माया कॉलेज के सामने पुलिस को एक बच्चा रोता पाया गया। पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो बच्चा गुमशुम रहा है, पुलिस थाने में लाकर बच्चे के परिजनो को तलाश में जुट गयी। पुलिस ने अपने निजि वाहन में बच्चे को बैठाकर आस पास के क्षेत्र की पहचान कराने में लगी रही, लेकिन बच्चे को कुछ समझ में नही आया।

👉🏾 राज्यपाल ने उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश को दिलाई शपथ —http://www.khatanabulletin.com/archives/21405

आखिरकार बाद में कृष्ण कुमार ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोकल ग्रुप में बच्चे की फोटो वायरल करने पर 4 घण्टे के बाद बच्चे के पिता ने आकर जानकारी ली, बच्चे का नाम अवि उर्फ अभिक्रित पुत्र ललित उम्र 3 वर्ष बताया । बच्चे व परिजनो के आधार कार्ड देखकर औपचारिकताएं पूरी कराके बच्चे को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया । अभिभावक द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *