Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

कांग्रेसियों ने पीएम से पुलवामा की घटना से संबंधित सवाल पूछे

ऋषिकेश। कांग्रेसियों के जय भारत सत्याग्रह के तहत आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलवामा की घटना से संबंधित सवालों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भी भेजे। डोईवाला में सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर दिन प्रदेश व देश से संबंधित एक महत्वपूर्ण विषय पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछा जा रहा है। इसी कड़ी में पुलवामा की घटना से संबंधित सवाल को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजे गए। कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवारों के साथ -साथ देश जानना चाहता है कि आरपीएफ जवानों को सड़क मार्ग से जाने को मजबूर क्यों किया गया। उन्हें हवाई जहाज या एयरक्राफ्ट नहीं देने के लिए कौन जिम्मेदार था। 300 किलो आरडीएक्स से भरी कार इस संवेदनशील क्षेत्र में कैसे पहुंची। राज्यपाल को चुप रहने के निर्देश क्यों दिए गये। चार साल बाद भी इस हमले से संबंधित जानकारी देश के सामने क्यों नहीं आई। पोस्टकार्ड भेजने वालो में डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, सभासद गौरव मल्होत्रा, डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, डोईवाला किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा, शिक्षाविद जितेंद्र कुमार, रमेश बिष्ट, डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, तेजपाल, मोंटी सैनी, आशिक अली, शुभम काम्बोज आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *