Saturday, May 18, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

ढौरा न्याय पंचायत के पलना में बनेगा स्टेडियम

अल्मोड़ा
खेल मैदान को तरस रही ढौरा न्याय पंचायत के बाशिंदों की वर्षो पुरानी मुराद पूरी होने जा रही। पलना में जल्द स्टेडियम निर्माण शुरू हो जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने इसकी घोषणा करते हुए विधायक निधि से तीन लाख रुपये भी दिए हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भूमि चयनित कर कार्य शुरू कराने को कहा।
विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने विकासखंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत पलना स्थित प्राचीन हरच्यू मंदिर में चैपाल लगाई। ग्रामीणों ने ढौरा न्याय पंचायत में खेल मैदान न होने का मुद्दा उठाया। इस पर विस उपाध्यक्ष ने पलना में स्टेडियम निर्माण की घोषणा करते हुए तीन लाख रुपये पहली किस्त के रूप में स्वीकृत की। आश्वस्त किया कि धनराशि कम पड़ने पर और बजट दिया जाएगा। स्टेडियम बनने से खेर्दा, ढौरा, अनरियाकोट, टमट्यूड़, असोटा, सिलखोड़ा, चैमूं, उसेटी, भैसोड़ा आदि तमाम गांवों के युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *