Sunday, May 5, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़देश

जोरदार धमाके के साथ घर जमींदोज, तीन की मौत मरने वालों में पति-पत्नी और बच्चा शा‎मिल, दो बच्चे घायल

( भोपाल)

प्रदेश के मुरैना ‎जिले में एक घर में जोरदार धमाका हुआ और पूरा घर धूल के गुबार के साथ जमींदोज हो गया। घर में रहने वाले तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो गंभीर घायल है। यह हादसा बुधवार सुबह 5.30 बजे हुआ है। घटना मुरैनी ‎जिले के जिगनी गांव की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। हादसे में घायल दो बच्चों में से एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर में रखे आतिशबाजी के बारूद में आग लगी और पूरा घर धमाके के साथ जमींदोज हो गया। घर के मलबे में दबकर पति पत्नी और 1 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और दमकल अमला मौके पर पहुंच गया है। मलबे में दबे दो मासूम बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मुरैना के जिगनी गांव में 30 वर्षीय बंटी खान का मकान था। उनके परिवार के कुछ लोग पहले आतिशबाजी बनाने का काम करते थे। जिसका बारूद अब भी घर में रखा हुआ था। लॉकडाउन में बंटी मूंगफली का ठेला लगाने लगा था। बुधवार की सुबह 5.30 बजे अचानक तेज धमाका हुआ और मौके पर पहुंच गया। दमकल अमले ने हादसे में घायल बंटी खान, उनकी पत्नी 27 वर्षीय रूबी खान और एक साल के बच्चे अमन सहित पांच लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बंटी, रूबी और अमन ने दम तोड़ दिया है।प्राथमिक जांच में पता चला है कि घर में आतिशबाजी में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक रखा था, जिसमें आग लगने से हादसा हुआ है। हालांकि कुछ लोग सिलिंडर फटने की बात भी बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *