Sunday, May 5, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

बेरोजगार हार्दिक पटेल को कांग्रेस में नौकरी मिली है – स्मृति ईरानी

मोरबी —

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज मोरबी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगार हार्दिक पटेल को कांग्रेस में नौकरी मिली है हार्दिक पटेल 6 महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं किसानों की बातें कर बेरोजगार हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए ऐसे हार्दिक पटेल के मुंह से भाजपा के 40 साल पुराने कार्यकर्ताओं पर आरोप शोभा नहीं देते दरअसल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष हार्दिक पटेल ने बीते दिन प्रदेश भाजपा प्रमुख को लेकर टिप्पणी की थी हार्दिक पटेल ने कहा था कि गुजरात में भाजपा को प्रदेश प्रमुख के योग्य नेता नहीं मिलाद्य जिसकी वजह से भाजपा को अन्य राज्य के नेता को प्रदेश प्रमुख बनाना पड़ाद्य इससे स्पष्ट है कि गुजरात भाजपा में ऐसा कोई नेता नहीं है जो संगठन का नेतृत्व कर सकेद्य हार्दिक पटेल का इशारा गुजरात भाजपा के प्रमुख सीआर पाटील की ओर थाद्य हार्दिक पटेल की इस टिप्पणी को लेकर स्मृति ईरानी ने आज मोरबी में उनको आड़े हाथ लियाद्य स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर पैकेज, महिला सेवा आयोग, धारा 370 जैसी ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देशहित से जुड़े इन मामलों का विरोध किया है उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देकर विकास यात्रा को आगे बढ़ाने की अपील की मोरबी से भाजपा विधायक ब्रिजेश मेरजा के समर्थन में स्मृति ईरानी की जनसभा को आयोजन किया गया था| लेकिन चुनावी सभा न तो ब्रिजेश मेरजा उपस्थित थे और न ही स्मृति ईरानी ने अपने वक्तव्य में उनका नाम लियाद्य बता दें कि राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक ब्रिजेश मेरजा ने इस्तीफा दे दिया और उसके बाद भाजपा में शामिल हो गए थे मोरबी विधानसभा सीट से भाजपा ने ब्रिजेश मेरजा को उम्मीदवार बनाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *