Monday, May 20, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देश

ब्रिटेन और भारत ने मिलकर चलाया ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ अभियान

लंदन
ब्रिटेन और भारत के सुरक्षा बलों ने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सेवा संबंधी धोखाधड़ी के अपराधों के खिलाफ हाल ही में संयुक्त अभियान के तहत भारत के छह शहरों में 10 संदिग्ध कार्यालयों पर छापेमारी की है। ब्रिटेन के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। धोखाधड़ी संबंधी मामलों के लिए ब्रिटेन की एक राष्ट्रीय एजेंसी ने इस सप्ताह बताया कि उसने इन कंपनियों के द्वारा ब्रिटेन के लोगों के साथ धोखाधड़ी किये जाने की सूचना भारतीय समकक्ष सीबीआई के साथ साझा की है। ब्रिटिश एजेंसी ने बताया कि सीबीआई ने इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। सिटी ऑफ लंदन पुलिस के टेंपररी डिटेक्टिव ने कहा ‎कि हम केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से इस प्रवर्तन कार्रवाई का स्वागत करते हैं और भारतीय अदालतों के माध्यम से अपराधियों को न्याय दिलाने के उनके प्रयासों का समर्थन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *