Monday, May 6, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

बीकेयू अखंड ने तीन कृषि अध्यादेशो का विरोध करते हुए किया पुतला दहन

सहारनपुर —
बीकेयू अखंड की मासिक मीटिंग आज दिनांक 19 तारीख को सहारनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में हुई जिसमें अध्यक्षता ठाकुर वेदपाल राणा और संचालन तकि चौधरी ने किया जिसमें बोलते हुए युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी में भाजपा सरकार ने तीन कृषि अध्यादेश लागू कर दिए हैं जिन किसानों के लिए अध्यादेश लागू किए हैं उनसे एक बार भी बातचीत नहीं की जिससे किसानों को चिंता होने लगी कि इन अध्यादेश उसमें कुछ गोलमाल है इसलिए पूरे देश का किसान इन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है इन अध्यादेशों से किसान बर्बाद हो जाएगा खेती पहले से ही घाटे का सौदा है बीकेयू इन तीन कृषि अध्यादेश का विरोध करती है और इन आदेशों का पुतला दहन करती है और महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम डीएम साहब को ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन के बाद ब्याज सहित कराया जाए कृषि तीन अध्यादेश को वापस लिया जाए गन्ना मूल्य भुगतान लागत को देखते हुए ₹500 प्रति कुंटल किया जाए स्वामीनाथन रिपोर्ट सीटू के आधार पर लागू की जाए किसान और मजदूर वर्धा पेंशन ₹5000 प्रति माह की जाए जनपद सहारनपुर गागलहेड़ी देवबंद हाईवे पर कोलकी में सरकार द्वारा बनाए जा रहे हैं टोल प्लाजा को जनहित को देखते हुए निरस्त किया जाए बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अनिल चौहान जिला अध्यक्ष एके त्यागी पश्चिमी उत्तर प्रदेश विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनय कुमार एडवोकेट सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अंकित राणा युवा मंडल अध्यक्ष योगेश सिंह ठाकुर देश राज तहसील अध्यक्ष मदन चौधरी सोमपाल स्वामी जसवीर चौधरी संजीव राणा राजीव सिंह राणा अमित राणा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *