Wednesday, May 8, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंसमाचार

तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो को आज तक नहीं मिली भाजपा की सदस्यता

काशीपुर
तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़कर मुस्लिम महिलाओं की रोल मॉडल बनने बनने वाली सायरा बानो पिछले दो साल से बीजेपी ज्वाइन करने की राह देख रहीं हैं। दो साल पहले तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दिल्ली में कहा था कि उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। लेकिन अब तक उन्हें पार्टी की सदस्यता नहीं दिलाई गई। सायरा बानो को आज भी पार्टी में ज्वाइनिंग और बुलावे का इंतजार है। चैंकाने वाली बात है कि इसं संदर्भ में उनसे बीेजेपी की ओर से कोई संपर्क तक नहीं किया गया। सायरा का कहना है कि तीन तलाक की लड़ाई में भाजपा ने जिस प्रकार से उनका साथ दिया है वह हमेशा ही बीजेपी की नीतियों पर आगे बढ़ना चाहती हैं। सक्रिय राजनीति के जरिेए वह आज भी मुस्लिम समुदाय से जुड़ी महिलाओं की बेहतरी का प्रयास करना चाहती हैं। हालांकि ज्वाइंनिग आज तक न होने पर थोड़ी निराश हैं।
वर्ष 2018 में सायरा बानो आठ जुलाई को पार्टी के तत्कालिक अध्यक्ष अजय भट्ट से मिलकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई थी। इस दौरान उनके पिता इकबाल कादरी भी मौजूद रहे। इस मुलाकात में प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार मौजूद थे। सायरा के पिता बताते हैं कि उनसे कहा गया था कि दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। उस समय प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है जो सोचते हैं कि बीजेपी मुस्लिमों के विरोध की पार्टी है। बानो की बीजेपी में एंट्री उन लोगों के गाल पर तमाचा होगी जो हमारी पार्टी को सांप्रदायिक बताते रहते हैं। हम जनता के बीच धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *