Tuesday, May 21, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

भाजपा से पार्षद का टिकट कटने के बाद इस भाजपा नेता ने विधायक बत्रा के कार्यालय पर किया जमकर हंगामा – कपड़े फाड़कर गाड़ी के आगे लेटे – जानिए पूरी खबर ?

Hariom giri

रुड़की – आज भाजपा के मेयर प्रत्याशी मयंक गुप्ता के स्वागत कार्यक्रम में महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष के पुत्र और पूर्व विधायक प्रतिनिधि तनुज राठी ने चावमंडी वार्ड नंबर 20 से अपनी धर्मपत्नी माधुरी राठी महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व मंडल उपाध्यक्ष का टिकट काटकर ठेकेदार सुबोध की धर्मपत्नी को दिए जाने का विरोध सड़क पर लेट कर और कपड़े फाड़ कर किया। उनका कहना है कि विधायक ने उन्हें चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा था और वचन दिया था कि मैं तुम्हारे साथ तन मन धन से हूं आप तैयारी करते रहो। लेकिन तनुज राठी का कहना है कि पार्टी में समर्पित युवा मोर्चा के विभिन्न पदों पर रहने के बावजूद भी पार्टी ने उनका टिकट काटकर अपनी हार तय की है उनके संपर्क में बीजेपी के काफी कार्यकर्ता है जो कि बहुत ज्यादा टिकट कटने से नाराज है। सूत्रों की मानें तो पूरा शहर जानता है कि तनुज राठी ने विधायक प्रतिनिधि और युवा मोर्चा के पदाधिकारी रहते हुए दिन रात पार्टी की सेवा की है और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया है। इसी दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष कमल सैनी और अजय प्रताप ने चेतावनी दी है कि अगर पार्टी ने तनुज राठी की पत्नी का टिकट नहीं दिया तो पूरा युवा मोर्चा अपने पदों से त्यागपत्र देगा। जिसकी जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश के नेताओं की होगी। तनुज राठी ने कहा है कि विधायक प्रदीप बत्रा ने उनके साथ धोखा किया है और विधायक ने उनकी 10 साल की मेहनत पर पानी फेर दिया है। जिससे कि महिला मोर्चा पूर्वी और पश्चिमी मंडल में भारी उबाल है। यदि निर्णय को सही नहीं किया गया तो एक बहुत बड़े विरोध के रूप में सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन और हंगामे का सिलसिला शुरू होने वाला है

तनुज राठी अपना दर्द बयान करते हुए फूट-फूट कर रोने लगे उनका कहना था कि विधायक और विधायक का काम देख रहे उनके निजी सचिव के पी सिंह ने सांठगांठ करके ठेकेदार को टिकट दिलाया है इससे पहले भी केपी सिंह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अमरीश कुमार का स्वागत कर चुके हैं। तनुज राठी ने कहा है कि उन्हें जनता पर पूरा विश्वास है उन्होंने जनता की दिन-रात सेवा किया और अपनी इंजीनियरिंग 2008 की पढ़ाई पूरी करने के बाद 10 साल से निरंतर वह बिना किसी आरोप या भेदभाव के जनता के बीच सेवा में लगे रहते हैं। उनका कहना है कि विधायक उनका फोन भी नहीं उठा रहे हैं और पंजाबी समाज वैश्य समाज जाट समाज कश्यप समाज पाल समाज सभी समाजों में तनुज राठी के टिकट कटने से भारी उबाल है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *