Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंसमाचार

शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया याद

देहरादून

स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति ने शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया। श्रद्धांजलि सभा में संयुक्त नागरिक संगठन, दून रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट और गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। गांधी पार्क में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा भगत सिंह ने अंग्रेजों की गुलामी और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और वे सभी के लिए आदर्श बन गए। कहा कि भगत सिंह के जज्बात आज भी वरिष्ठ नागरिकों के दिलों को झकझोर देते है। वकताओं ने कहा कि भगत सिंह का कहना था कि जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है, दूसरे के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं। उन्होंने शहीद भगत सिंह के कथनों को युवाओं के लिए प्ररेणादायक बताया। सभा में चौधरी ओमवीर सिंह,कर्नल बीएम थापा, लेफ्टिनेंट कर्नल बीडी गंभीर, सुशील त्यागी, गोवर्धन प्रसाद शर्मा, उपेंद्र बिजल्वाण, शक्ति प्रसाद डिमरी, आरआर पैन्यूली, दिनेश भंडारी, जगमोहन मेहंदीरत्ता, पीसी खंतवाल, आईपीएस रावत, पीके सैनी, यशवीर सिंह, अवधेश शर्मा, बीएस नेगी, एसपी चौहान, वीरेंद्र कुमार, ठाकुर शेर सिंह, विशंभर नाथ बजाज, पीसी नागिया,जगदीश बावला, अनिल कुमार, जेके डंडोना, दीपचंद शर्मा, मुकेश नारायण शर्मा, रमेश दत्त रतूड़ी, अशोक कुमार शर्मा, ताराचंद गुप्ता, किरोड़ी लाल गुप्ता, विजय कैंथुरा, देवेंद्रपाल मोंटी, नंदकिशोर त्रिपाठी, अशोक कुमार, मनोज ध्यानी, शशांक गुप्ता, आरके अग्रवाल, विनोद नौटियाल, नवीन सडाना, विजय पाहवा, सुशील त्यागी आदि मौजूद रहे।