Monday, April 29, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सनातन धर्म महाविद्यालय में ओरिएन्टेशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शारिक खान

मुज़फ्फरनगर सनातन धर्म महाविद्यालय में ओरिएन्टेशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ माननीय सोंमाश प्रकाश जी अध्यक्ष प्रबन्ध समिति प्राचार्य डा० अतुल शर्मा राजकीय महिला कालेज कांधला व महाविद्यालय प्राचार्य डा० एस० सी० वार्ष्णेय व विभागाध्यक्षा डा० बबीता गुप्ता ने सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लित करके किया श्री महेन्द्र कुमार सचिव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हुए उत्कृष्टता अर्जित करने की सलाह दी कार्यक्रम में बीकॉम और एम०एस०सी० फूड एण्ड न्यूट्रिशन व क्लोदिंग एण्ड टैक्सटाईल तथा एम०एस०सी० क्लोदिंग एण्ड टैक्सटाईल की छात्राओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई इस अवसर पर गत वर्ष के सर्वोच्च अंक आर्जित करने वाले मेधावियों अवि गोयल बी०काम० प्रथम वर्ष , चेतना बी०काम० द्वितीय वर्ष अंजली गुप्ता – बी०काम० तृतीय वर्ष शिवांगी वशिष्ठ – एम०एस०सी० फूड एवं न्यूट्रीशन ) प्रथम वर्ष , पायल एम०एस०सी० न्यूट्रीशन ) द्वितीय वर्ष , निशा – क्लोदिंग एवं ट्रैक्सटाइल ) प्रथम वर्ष , मानसी – क्लोदिंग एवं ट्रैक्सटाइल ) द्वितीय वर्ष ) को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया एंव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम के दौरान डा . गौरव यादव डा० पल्लवी गर्ग , धीरज गिरधर , मीनक्षी भारद्वाज , पवि सैनी , अनुषी गर्ग , प्रीति त्यागी , अभिषेक गोयल , विकास कुमार , सोनाक्षी , राहुल मिश्रा , गीता देवी एंव अजय राघुवंशी आदि उपस्थित रहे । प्राचार्य महोदय ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में वाणिज्य विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा मीनक्षी भारद्वाज ने न्यूट्रीशन ) एंव पवि सैनी ने क्लोदिंग ) विषय के महत्व को समझाया । डा० निशा अग्रवाल , डा० राजकुमार डा . ज्योति सिंह एवं सभा शिक्षक सथियों , ततीय एवं चतर्थ श्रेणी सथियों , का सहयोग भी अति सराहनीय रहा । अन्त में प्राचार्य महोदय ने सफल आयोजन के लिये सभी को धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *