Wednesday, May 15, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा रैली का किया आयोजन,वाहन स्वामी हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाये

शारिक खान

मुज़फ्फरनगर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा बाइकोत्थान कार्यक्रम के तहत रैली का किया आयोजन,वाहन स्वामी हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर चले ओर यातायात का उल्लंघन ना करे

आज संभागीय परिवहन अधिकारियों ने आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखरी दिन में बाइक रैली कर लोगो को जागरूक करने के लिए सड़क पर उतरे जिसमे एआरटीओ राजीव कुमार बंसल व एआरटीओ विनित मिश्रा कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया,सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा बाइकोत्थान कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया। बाइक सवार लोगों ने सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।रैली का शुभारम्भ एआरटीओ राजीव कुमार बंसल व संभागीय परिवहन अधिकारी विनीत कुमार मिश्रा ने मुजफ्फरनगर संभागीय परिवहन कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर से हरी झण्डी दिखाकर किया।दोनो अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित रैली एवं वाहन चेकिंग अभियानों का एकमात्र उद्देश्य यह है कि प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित यात्रा करें ओर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर चले।परन्तु वाहन चालक द्वारा हेलमेट का प्रयोग न करने तथा यातायात नियमों की अनदेखी करने के कारण दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है।अपने और अपने परिवार की खुशियों के लिए यातायात नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित यात्रा करें।इस बीच एआरटीओ कार्यलय टीपी नगर से होते हुए भोपा अड्डे से होते हुए शिव चौक,मीनाक्षी चौक से होते हुए महावीर चौक के रास्ते होते हुए अलमास पुर से वापस वापस होते हुए एआरटीओ कार्यलय टीपी नगर रैली संपन्न हुई।इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार बंसल, एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा आर आई अखिलेश कुमार व समस्त एआरटीओ कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *