Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंड

पत्नी घर से सोने-चांदी के जेवरात व लाखों की नगदी लेकर हुई फुर्र

 

हरिद्वार,

एक ट्रैवलर्स व्यवसायी ने कोर्ट के आदेश पर कोतवली रानीपुर में अपने चालक व पत्नी पर अवैध सम्बंधों के चलते उसको रास्ते से हटाने के लिए जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाया है। आरोप है कि पत्नी बच्चों को लेकर घर से सोने-चांदी के जेवरात, लैपटॉप, लाखों की नगदी, एटीएम कार्ड आदि माल समेट कर फरार हो गयी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर टैªवलर्स व्यवसाई अशोक कुमार पुत्र स्व. दयाल राम गुप्ता निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल ने तहरीर देते हुए शिकायत की है कि उसका गंगा टूर एण्ड टैªवलर्स का व्यवसाय है। जोकि पिछले 10-12 सालों से डायबिटिज से पीड़ित है। उसने अपनी देखभाल व चालक के तौर पर विवेक विश्नोई उर्फ रवि पुत्र त्रिलोेकी नाथ विश्नोई निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर को रखा हुआ है। जिसका उसके घर में आना जाना रहा, इसी दौरान विवेक विश्नोई ने उसकी पत्नी प्रगति गुप्ता से नजदीकी बनाते हुए अवैध सम्बंध बना लिए। दोनों ने अपने अवैध सम्बंधों के रास्ते से उसको हटाने के लिए योजनाबंद तरीके से उसको 05 अप्रैल 21 को सुबह दूध में नशीली दवा पिला दी। जिसको के बाद वह अर्द्धमूर्छित अवस्था में पहुंच गया। जिन्होंने चैकअप कराने के बाहने उसको कार में डालकर पथरी रौ पुल से गढ़मीरपुर जाने वाले नहर पटरी पर ले जाकर पीछे की सीट पर उसकी पत्नी ने अपनी चुन्नी से उसका गला घोट कर जान से मारने का प्रयास किया। इसके छटपटाहट से उसने पैर से खिड़की खोलकर बाहर कूदने का प्रयास किया। जिसको देखकर राहगिरों को शक हुआ और कार का पीछा कर ओवरटेक कर रोक लिया। जिन्होंने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सुमन नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और चौकी ले गयी, जहां से उनको कोतवाली रानीपुर ले जाया गया। जहां उसके द्वारा घटना की तहरीर दी गयी। जिस पर पुलिस ने चालक विवेक विश्नोई को हवालात में डाल दिया। और उसको रात 8 बजे उसको घर भेज दिया। लेकिन रात को उस वक्त कोई सवारी न मिलने के कारण घर देर से पहुंचा तो उससे पहले की उसकी पत्नी बच्चों को लेकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, सवा लाख रूपये, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, चैक बुक, पास बुक आदि समान लेकर फरार हो गयी। पुलिस ने टैªवर्ल्स व्यवसाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *