Saturday, April 27, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सरकार की उपलब्धि बताते हुये कहा कि भाजपा की कामयाबी के लिये, गंगोह विधानसभा के उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी को दे वोट

Deepak Tiwari

सहारनपुर — मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सहारनपुर के नानौता मे विजय संकल्प जनसभा मे धारा 370 हटाने को केन्द्र सरकार की बहादुरी बताया.. ट्रिपल तलाक मुस्लिम महिलाओं का हक बताते हुये कानून व्यवस्था को बेहतर बताया और एनकाउंटर मे मारे गये और पकडे गये अपराधियों और रसोई गैस को उपलब्धि के रूप मे गिनाया..अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुये कहा कि भाजपा की कामयाबी के लिये को गंगोह विधानसभा के उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी कीरत सिंह को वोट दे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समय पर  नानौता में किसान सेवक इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर बने हैलीपैड पर पहुंचे। करीब 3:45 बजे मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे। 

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने विजय सकंल्प जनसभा मे भाजपा सरकार की योजनाओं  को गिनाते हुये धारा 370 हटाने को केंद्र सरकार की बहादुरी बताया..उन्होंने कहा कि 70 साल मे रही पूर्व सरकारों में से किसी के द्वारा भी इस धारा को हटाने के बारे में सोचा तक नहीं गया, जबकि केंद्र सरकार द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए इस धारा को बड़े आराम के साथ हटा दिया गया। जिसका पूरा देश में जश्न मनाया गया। वही ट्रिपल तलाक को मुस्लिम महिलाओं के लिये राहत व सम्मान बताते हुये रसोई गैस उज्जवला की उपलब्धि को भी गिनाया..कानून व्यवस्था को पहले से बेहतर बताते हुये कहा अब अपराधी एनकाउंटर मे मारे गये है या जेल मे बंद है..भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाते हुये

भाजपा के गंगोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी चौधरी किरत सिंह को वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील जनता से की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह प्रदीप चौधरी पर किया गया विश्वास कीरत सिंह पर करे और 

कीरत सिंह को विजयी बनाये..।

 प्रदीप चौधरी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक सामान्य व्यक्तित्व के व्यक्ति कीरत सिंह को आपके बीच में उतारा है अगर वह आपके आशीर्वाद से एमएलए बनते हैं तो वह एक आम नागरिक की आवाज बन कर उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहुंचकर यहां की समस्याओं को लेकर कार्य करेंगे

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 26 अक्टूबर को अयोध्या में हम एक विशाल दीपोत्सव का कार्यक्रम कर रहे हैं और 27 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी अयोध्या में यह पूरा कार्यक्रम हम श्री राम के विजय होकर अयोध्या वापसी को लेकर कर रहे हैं उससे पहले 24 अक्टूबर को भाजपा से कीरत सिंह को विजयी बनाकर गंगोह विधानसभा सीट पर भी पूरे हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाई जाएगी

इस दौरान मंच पर सांसद प्रदीप चौधरी, कुमार बृजेश सिंह, देवेंद्र निम, धर्म सिंह सैनी, राघव लखन पाल, संजीव बालियान, जसवंत सैनी, डॉ सरोजिनी अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, राज्य परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, सुरेश राणा, विजय कश्यप, विजयपाल तोमर, विजय बहादुर  पाठक एवं दूसरे मंच पर भाजपा नेता विवेक नामदेव, अनुराग राणा, अशोक प्रधान टिकरोल, संजयवीर राणा, सोनू प्रधान, अजीत राणा, सन्नी राणा, अशोक पुंडीर आदि मौजूदरहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *