Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

ग्रामीणों ने किया ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ जमकर हंगामा

रुडकी — भिक्कमपुर के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ जमकर हंगामा किया। उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र भेजकर कहा कि प्रधान और सचिव ने शौचालय के पांच- पांच हजार रुपये देकर बाकी की रकम हड़प लिए हैं। उधर, प्रधान व सचिव ने आरोपों को गलत बताया है।लक्सर के भिक्कमपुर जीतपुर गांव निवासी तीरथ सिंह, रज्जाक, राकेश, जगमति, जाहिद, कमलेश, नौरती, सुनीता, परमेश्वरी, मुला सहित काफी लोग शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे और ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर शौचालय निर्माण के पैसों में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा किया। उनका कहना था कि सरकार शौचालय विहीन परिवारों को पक्का शौचालय बनवाने के लिए पंचायत के मार्फत 12-12 हजार रुपये देती है। उनके शौचालयों के लिए भी सरकार से इतनी ही रकम आई थी। पर प्रधान और सचिव ने इसमें से पांच हजार रुपये उन्हें देकर बाकी रकमहड़प कर ली है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दोनों ने उनके शौचालयों के फोटो सरकार को भेजकर निर्माण दर्शा दिया है। हंगामे के समय एसडीएम के वीवीआईपी ड्यूटी में होने के कारण ग्रामीणों ने उनके नाम एक शिकायत पत्र भी प्रेषित किया। पत्र में प्रधान व सचिव से गबन की गई धनराशि की रिकवरी कर उन्हें दिलाने की मांग की गई है। उधर, प्रधान जुल्फिकार अंसारी का कहना है कि उनके द्वारा सभी को शौचालय का पूरा भुगतान किया गया है। लोग राजनीतिक रंजिश से उन पर आरोप लगा रहे हैं। पंचायत सचिव रविंद्र सैनी ने भी सारे शौचालयों का नियमानुसार भुगतान करने की बात कहते हुए आरोपों को निराधार बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *