Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

प्लास्टिक उन्नमूलन को जागरूकता पर जोर

पौड़ी — बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रामलीला मैदान पौड़ी में प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर वृहद् शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पौड़ी के विधायक मुकेश कोली ने स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अभियान के तहत आयोजित चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी अतिथियों ने पुरस्कृत किया। जबकि प्लास्टिक प्रतिबंधित को लेकर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश दिया। पॉलीथिन के बजाए कपड़े के थैलों को इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया। स्वच्छागृही के तहत जगमोहन डांगी को अपने गांव में प्लास्टिक उन्मूलन एवं स्वच्छ रखने पर सम्मानित किया गया।रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए पौड़ी के विधायक मुकेश कोली ने कहा कि प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित हो गया है। विधायक ने डीएम, स्वजल व नगर पालिका के कामों की सराहना की और कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट को लेकर सख्त नियम बनाने की जरूरत हो गई है। ताकि इसके दुष्प्रभाव से हम अपने भावी पीढिय़ों को बचा सके। कहा कि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण ही दूषित नहीं होता है। बल्कि इसका उपयोग करने से कैंसर जैसी कई घातक बीमारियों उत्पन्न हो रही है। विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस अभियान को अनुकरणीय पहल बताते हुए सभी को आपसी जन सहभागिता के साथ प्लास्टिक बैन को लेकर एकजुट होकर कार्य करने को कहा। ताकि प्लास्टिक कूड़े से दूषित हो रही भूमि की स्वस्थता के साथ-साथ भावी पीढ़ी को स्वस्थ पर्यावरण दे सके। जनपद को प्लास्टिक मुक्त करते हुए स्वच्छ भारत की कड़ी में शामिल करने की भी विधायक ने अपील की। पौड़ी के डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने आह्वान किया कि पॉलीथिन के बजाए कपड़े के थैले प्रयोग में लाए जाए। एसएसपी ने नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलाई। इस मौके पर पालिका व स्वजल की ओर से स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वालों में जूनियर वर्ग से प्रथम पुरस्कार जीजीआईसी पौड़ी की छात्रा ऐश्वर्य,दूसरे स्थान पर जीआईसी पौड़ी के छात्र अनिरूद्ध तथा तीसरे स्थान पर एमआईसी पौड़ी की छात्रा सीमा पंवार शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *