Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

गांधी-शास्त्री जयंती पर हुआ जिले भर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

टिहरी — राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के मौके पर जिले भर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न शासकीय-अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं ने अपने आसपास सफाई अभियान चलाकर लोगों से स्वच्छता की अपील की। इस मौके पर डीएम ने प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए लोगों को जूट से बने थैले भी वितरित किए। बुधवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला मुख्यालय सहित नगर के विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में डीएम डॉ. वी षणमुगम ने महात्मा गांधी व लाल बहादुन शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि हमें गांधी-शास्त्री के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इसके बाद सांई चौक बौराड़ी में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय जनता को सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ दिलायी गयी। डीएम ने लोगों से बाजार जाने से पूर्व कपड़े अथवा जूट से बने थैलों को साथ लेकर जाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने डोर-टू-डोर उठाने वाले वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकालकर तख्तियों व नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। स्टेट इंस्टीयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नालॉजी में संस्थान निदेशक ने छात्रों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जानकारी देते हुए इसका प्रयोग न करने की अपील की। उधर नगर पालिका चंबा की ओर से नगर के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता अभियान चलाते हुए पालिकाध्यक्ष ने स्वच्छता के लिए कार्य करने वाले सरस्वती विद्या मन्दिर व स्वामी विवेकानंद विद्यालय को सम्मानित किया। इस मौके पर एडीएम शिवचरण द्विवेदी, पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, सीडीओ आशीष भटगई, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी, पुष्कर सिंह नेगी, खुशाल सिंह रावत, डॉ. दीपा रुवाली, ईओ राजेन्द्र सजवाण, ईई कमल सिंह नेगी, प्रीतम नेगी, जेएस बिष्ट, विजय कठैत, उर्मिला राणा, प्रधानाचार्य प्रदीप नेगी, सहायक प्रोफेसर अभिषेक चौहान, जसवंत जयाड़ा, राहुल शर्मा, सतपाल सिंह राणा, पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, ईओ एसपी जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी, विकास बहुगुणा, विक्रम चौहान, सुनैना शाह, रघुवीर रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *