Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत हुई व्यंजन प्रतियोगिता

पिथौरागढ़ — बाल विकास विभाग की ओर से पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी दीदी कार्यक्रम किया गया। जिसके तहत जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता कराई गई।विकास खंड सभागार में कार्यक्रमों का शुभारंभ बाल विकास परियोजना गायत्री कुटियाल ने किया। उन्होंने पोषण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि हर किसी को पोषण आहार लेना जरूरी है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। सभी केंद्रों के कार्यकत्रियों को सरकार की योजनाओं को अधिक अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुंचाई जाए। व्यंजन प्रतियोगिता में धारचूला की सरिता गुंज्याल, शांति थापा और कमला देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सुपरवाइजर मुन्नी कुंवर, धाना देवी, हेमलता जंग, ब्लॉक कोडिनेटर नेहा धामी, सहायक डाटा इंट्री ऑपरेटर मुकेश पाहेर, विमला रौंकली, भागीरथी गर्ब्याल, शांति फिरमाल समेत कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *