Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जूस के नाम पर बेच रहा था जहर – पब्लिक ने रंगे हाथ पकड़ा की धुनाई – दुकान में मिला भारी मात्रा में कैमिकल

Hariom giri

रुड़की – मेन बाजार स्थित बाटा शोरूम के बराबर में दिल्ली जूस नाम के एक जूस कार्नर के कर्मचारी को ग्राहक ने जूस में कैमिकल मिलाते रंगे हाथ पकड़ लिया जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई जानकारी मिली है कि गुसाईं भीड़ ने कर्माचारी की धुनाई कर दी और दुकान की तलाशी भी ली तलाशी में दुकान के अंदर से भारी मात्रा में जूस जैसा कैमिकल बरामद हुआ है तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दुकान के कर्मचारी से पूछताछ शुरू कर दी

जानकारी मिली है कि राजपुताना निवासी एक व्यक्ति के बेटे को डेंगू हो गया है डॉ ने बेटे को जूस पीने के लिए बताया है व्यक्ति मेन बाजार स्थित जूस की दुकान पर पहुंचा और जूस के गिलास की मांग की कर्मचारी ने जूस बनाते हुए काउंटर के नीचे से कुछ चीज निकाल कर जूस के गिलास में डाल दी जिस पर व्यक्ति की नजर पड़ गई जिसके बाद व्यक्ति ने कर्मचारी से पूछा कि तुमने जूस में क्या डाला है तो कर्मचारी घबरा गया जिसके बाद व्यक्ति ने काउंटर चेक किया तो काउंटर से जूस जैसा दिखने वाला कैमिकल बरामद हो गया जिसके बाद व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया जानकारी मिली है कि मौके पर जमा भीड़ ने कर्मचारी के साथ मारपीट भी की है और दुकान की तलाशी लेने पर दुकान से आम का नकली जूस जैसा कैमिकल, अनार के नकली जूस जैसा कैमिकल और मौसमी के नकली जूस जैसा कैमिकल बरामद हुआ है मौके पर मौजूद पूर्व पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंचने वाली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *