Sunday, May 12, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

स्कूली बच्चे पहुँचे पुलिस ऑफिस , एसएसपी से की मुलाकात

सारिक खान

मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर आमतौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसवाले या फरियादी ही दिखाई देते हैं।लेकिन बुधवार को स्कूली ड्रेस में बच्चों का एक ग्रुप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आया तो सभी बच्चों को स्वयं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा गाइड किया गया। एसएसपी ने सभी बच्चों से बात करते हुए कहा कि पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे के हाव-भाव बदल जाते हैं। बच्चे तो बच्चे, बड़े-बुजुर्ग भी पुलिस से दूरी बनाए रखना ही पसंद करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई । एसएसपी से मिलने के बाद छात्र-छात्राओं ने बताया कि हम सभी पहली बार एसएसपी कार्यालय आये है।यहां आकर काफी कुछ सीखने को मिला , पहले पुलिस के नाम से घबराहट होती थी मगर अब ये डर खत्म हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *