Sunday, April 28, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

पुलिस द्वारा दिया गया चालान कार चालक ने देखा तो वो हैरान — जानिए पूरी खबर

आशीष कुमार ,

बागपत — पुलिस का एक नया कारनामा और सामने आया जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार चालक को चेकिंग के दौरान रोका और कार चालक से गाडी के कागज माँगे कार चालक ने गाडी के कागज भी दे दिये लेकिन जब पुलिस द्वारा दिया गया चालान कार चालक ने देखा तो वो हेरान रह गया। कार चालक ने जब चालान पढ़ा तो चालान चिट के ऊपर उसी की कार का ही नंबर था मगर गाड़ी के प्रकार के जगह मोटरसाइकिल लिखा हुआ मिला कार का बिना हेलमेट का चालान हुआ है पढ़कर हैरान रह गया

दरअसल मामला बागपत के थाना सिंघावली अहिर का है जहां पर चेकिंग के दौरान कार चालक का बिना हेलमेट का चालान काटकर कार चालक को थमा दिया। चांदी नगर क्षेत्र के गांव सांकल पूठी निवासी प्रशांत पुत्र संजीव अपनी कार से परिवार के सदस्यों को लेकर सीएचसी पिलाना जा रहा था तभी सिंडिकेट बैंक के पास पहुंचा तो वहां पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी पुलिस ने कार को रुकवा कर कार के कागज मांगे चालक ने पूरे कागज दे दिए आरोप है कि कागज दिखाने के बाद भी एस आई सूरजमल ने गाड़ी की आरसी अपने पास रखते हुए उसके हाथ मे चालान दे दिया। कार चालक चालान देखकर हैरान रह गया चालान में कार का नंबर लिखा था मगर वाहन के प्रकार की जगह मोटरसाइकिल लिखकर हेलमेट ना पहनने का चालान कर दिया कार चालक ने चालान की फोटो कोपी सीएम व परिवहन मंत्री व पुलिस के डीजीपी तक के सभी नंबरों पर टेग कर भेज दी है बागपत पुलिस को भी ट्वीट करके शिकायत दर्ज करायी मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्र में यह चलान काफी चर्चा में आ रहा है। बागपत पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *