Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़

जिला प्रभारी बनने पर स्वागत किया

हरिद्वार – भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला प्रभारी बनाए जाने पर हरजीत सिंह का कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष जताया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि युवा मोर्चा के जिला प्रभारी की कमान हरजीत सिंह को सौंपे जाने से लोकसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम होगी। पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा को लगातार मजूबती मिल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार लगातार युवाओं द्वारा किया जाता रहा है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर युवाओं को कमर कस लेनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री दोबारा निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। उन्होंने युवा मोर्चा के जिला प्रभारी हरजीत सिंह को शुभकामनाएं दी। भाजयुमो के जिला प्रभारी बनाए गए हरजीत सिंह ने राज्य नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक रूप से प्रगति की और अग्रसर कर रहे हैं। अटल आयुष्मान योजनाओं को संचालित कर गरीब निर्धन परिवारों को मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है। संगठित होकर युवा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भाजपा के परचम को लहराने का काम करेगा। भाजपा की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में युवाओं की भूमिका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना, जनधन योजना, डिजिटल इंडिया जैसी लाभकारी योजनाओं का लाभ देश की जनता को मिल रहा है। भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से रोक लगाने में प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। महिलाओं को पार्टी में उचित सम्मान दिया जा रहा है। उज्जवल पंडित, आशु चैधरी ने कहा कि बूथ स्तर पर युवा संगठित होकर विभिन्न समस्याओं के निस्तारण में सहयोग प्रदान करता चला आ रहा है। राज्य की त्रिवेंद्र सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में लागू कर रही है। योजनाओं का लाभ समूचे वर्ग का मिल रहा है। किशन बजाज, शिखर पालीवाल ने बधाई देते हुए कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ हैं। समय समय पर युवाओं को पदों से नवाजा जाता है। हरजीत सिंह युवा मोर्चा के जिला प्रभारी बनने युवाओं में जोश का संचार हुआ है। स्वागत करने वालों में सन्नी पवार, अनिल शर्मा, आकाश चैधरी, आलोक चैहान, सुधीर, शिवम ठाकुर, रेशु चैहान, विपिन आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *