Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

कैंसर से बचाव की जानकारी दी

हरिद्वार – इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन की और से ‘कैंसर की रोकथाम एवं जागरूकता व चिकित्सा‘ पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चैहान ने कहा कि कैंसर को लेकर घबराने के बजाए इससे बचाव व उपचार पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शरीर की कौशिकाओं में असामान्य वृद्धि होना ही कैंसर है। जब कौशिकाओं में पोषक तत्वों की कमी से कोशिका विभाजन अनियंत्रित होकर सामान्य से अधिक बढ़ जाता है और कोशिकाओं का गुच्छा बन जाता है। जिसे गांठ ‘सिस्ट या टयूमर‘ कहते है। इसकी प्राइमरी स्टेज को बेनाइन टयूमर तथा सेकेंडरी स्टेज में एबनोरमल ग्राथ करता है। तब मेलिंगनेंट टयूमर या कैंसर कहलाता है। कैंसर का मुख्य कारण असामान्य जीवनशैली, आधुनिक खानपान, गलत आहार विहार और रक्त में अम्लता बढऩा है। जीवन शैली में बदलाव कर व खानपान पर ध्यान व नियमित व्यायाम आदि से कैंसर से बचा जा सकता है। प्राकृतिक विटामिन ए,बी,सी, तथा केरोटीन जो पके हुए पीले औरेंज कलर के फल सब्जियों में मिलता कैसर सैल की वृद्धि को रोकता है। चना, मंूग, गेंहू, सोयाबी, मूंगफली, अंकुरित अनाज का सेवन आदि से भी कैंसर से बचा जा सकता है। कैंसर के उपचार में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा अधिक कारगर एवं सुरक्षित है। वर्कशाप में डा.बीबी कुमार, डा.अशोक कुशवाहा, डा.एमटी अंसारी, डा.आफाक, डा.कुलदीप त्यागी, डा.सुनील अग्रवाल, डा.संजय मेहता, डा.मनोज पंवार, डा.संदीप पाल, डा.सुबोध चैहान, डा.राकेश कुमार, डा.रमेश जालान, डा.वसीम अहमद, डा.अमरपाल अग्रवाल, डा.अनिल कुमार त्यागी, डा.विक्रम सिंह चैहान, डा.चांद उस्मान अंसारी, डा.गुंलाम साबिर, डा.रेणु कश्यप, डा.लक्ष्मी कुशवाहा, डा.बिजेंद्र ंिसह, डा.हरबंश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *