Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध की मांग की

हरिद्वार – चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध की मांग को लेकर किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंकित चैहान के नेतृत्व में कटहरा बाजार जुमा मस्जिद चैक पर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने चाईनीज मांझे को आग के हवाले कर विरोध भी जताया। अंकित चैहान ने कहा कि बसंत पंचमी निकट होने के कारण उपनगरी ज्वालापुर की विभिन्न दुकानों पर चाईनीज मांझे की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। पंतग उड़ाने में चाईनीज मांझे का इस्तेमाल, बच्चे, महिलाओं, वृद्धजनों के लिए सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है। चाईनीज मांझे की चपेट में आने से सडक़ों पर गुजर रहे वाहन चालक भी चोटिल हो रहे हैं। काफी समय से मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग की जा रही है। लेकिन शासन प्रशासन मात्र छापेमारी कार्रवाई तक सीमित हो रहा है। उन्होंने कहा कि चाईनीज मांझे की बिक्री को पूर्ण रूप से बंद करना चाहिए। चाईनीज मांझा शरीर के लिए खतरनाक है। मांझे की रगड़ से शरीर के अंग कट जाते हैं। यह मांझा बहुत ज्यादा खतरे का सबब बना हुआ है। कांग्रेसी नेता शहाबुद्दीन अंसारी व तासीन अंसारी ने कहा कि आकाश में पतंगे उडऩे के दौरान पक्षी भी चाईनीज मांझे चपेट में आ रहे हैं। ज्वालापुर के विभिन्न मौहल्लों की सडक़ों पर चाईनीज मांझा इधर उधर पड़ा रहता है। जिससे नालियों की सफाई करने में भी सफाईकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चाईनीज मांझे की बिक्री पंतग व्यवसायी मोटे लालच के चक्कर में कर रहे हैं। हाल फिलहाल पथरी क्षेत्र में युवक की गर्दन चाईनीज मांझे से कट गयी। जोकि बुरी तरह से घायल हो गया। शासन प्रशासन को चाईनीज माझे की बिक्री पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। जिन जगहों से चाईनीज मांझे की सप्लाई की जा रही है। उन जगहों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। महिलाएं, बच्चे चाईनीज मांझे की चपेट में आकर रोजमर्रा घायल हो रहे हैं। पतंग उड़ाने वाले बच्चों के हाथों पर कट लगने से दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं। असलम, अनिल चैहान ने कहा कि इस मांझे की बिक्री को तत्काल बंद कराना चाहिए। बसंत पंचमी की तैयारियों के चलते व्यापारी चाईनीज मांझे के स्टाक को दुकानों में रख रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को छापेमारी कार्रवाई कर मांझे को जब्त करना चाहिए। कई बार मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग किए जाने के पश्चात भी मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है। प्रदर्शन करने वालों में सौरव कुमार, कपिल अरोड़ा, दानिश खान, वासु सेतिया, कपिल अरोड़ा, सुनील, मुजम्मिल पीरजी, शैंकी चैहान, सलमान खान, आकाश कुमार, विकास शर्मा, सुमित सरदार, भूपेंद्र, बशर अंसारी, अज्जू खान, इमरान, लक्की चैहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *