Wednesday, May 8, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

इस जाति के लोग रहते है अपराधों में शामिल – एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार – सेना का जवान बनकर करता था। ठगी

Hariom giri

रुड़की – रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने सेना का जवान बनकर olx एप्प के जरिये लोगो को ठगने वाले एक बड़े ठग को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इसके पास से 25 हजार रुपये नगद 50 हजार रुपये का एक चेक और 98 हजार रुपये का एक ड्राफ्ट भी बरामद किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुश्ताक है और वो मेवाती जाति के ताल्लुक रखता है आरोपी मुश्ताक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी मेवाती जाति के ज्यादातर आपराधिक घटनाओं में शामिल रहते है 

बता दे कुछ समय पहले हर्ष कुमार निवासी बीईजी सेंटर रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि olx एप्प के जरिये जय किसान नाम के एक व्यक्ति से संपर्क हुआ था जय किसान ने खुद को सेना का जवान बताया था जय किसान ने एक आई 20 कार सस्ते दामो में बेचने की बात कही थी जिसके बाद कार की कीमत चार लाख पचास हजार रुपये तय हो गई जय किशन के द्वारा हर्ष कुमार को पूरी तरह से विश्वास में ले लिया गया और पेटीएम अकाउंट में एक लाख डालने को कहा गया हर्ष कुमार ने जय किशन पर विश्वास करके उसके खाते में एक लाख बीस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए तय समय मे जब कार नही दी गई तो पीड़ित हर्ष कुमार ने जय किशन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसके सभी नम्बर बंद हो चुके थे जिसके बाद पीड़ित हर्ष कुमार को पता चला कि उनके साथ ठगी हो चुकी है जिसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर सेल से की साइबर सेल ने जांच कर सिविल लाइन पुलिस को आवश्यक कार्यवाही हेतु एक पत्र भेजा गया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी मुश्ताक निवासी जिला भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार भी कर लिया गया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *