Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

अवैध खनन पर कार्रवाई करे प्रशासन

हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने आरोप लगाया कि कोटावाली नदी में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से रात में अवैध खनन किया जा रहा है। यदि जिला प्रशासन इसमें कार्रवाई नहीं करता है तो यूनियन आंदोलन को बाध्य होगी। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन
(भानू) के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद पहुंचे। यहां पर उन्होंने एडीएम वित्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश प्रभारी चौधरी सुखविंदर सिंह ने कहा कि कोटावाली नदी से वन विभाग द्वारा खनन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी से सटे चिड़ियापुर में भंडारण की स्वीकृति दी गई है जो अवैध है। यही नहीं कोटावाली नदी के निकट ही गौशाला की आड़ में रेत बजरी का भंडारण भी किया जा रहा है। इसकी भी कोई अनुमति नहीं है। आरोप लगाया कि विभाग की मिलीभगत के कारण रात के अंधेरे में सैकड़ों गाड़ियां भरकर अवैध रूप से भेज दी जा रही हैं। जिससे जिला प्रशासन को लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा है। इस दौरान कुलदीप मोर चौधरी, रोहिताश सिंह, रईसुद्दीन, कर्मवीर, नत्थू सिंह, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, इरफान, वसीम, शमशाद हुसैन, मीनू गुर्जर, चौधरी आकाश, अगम चौधरी, इंतजार अंसारी, फिरोज अंसारी आदि किसान पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *