Sunday, May 5, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

लकड़ी गोदाम को उपजिलाधिकारी ने किया सील

असगर अली फैजी

सिद्धार्थ नगर – जनपद सिद्धार्थ नगर के तहसील इटवा के उपजिलाधिकारी त्रभवन प्रसाद ने वन माफियाओं के अवैध लकड़ी कारोबार पल शिकंजा कसते हुए इटवा उपजिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम बिस्कोहर में एक अवैध लकड़ी कारोबारी के दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण में तमाम खामियां मिलीं। जिसके आधार पर उपजिलाधिकारी ने अवैध लकड़ी के गोदाम को सीज कर दिया। ग्राम वासियों की शिकायत पर उक्त अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर कटी हुई लकड़ी और स्टाक रजिस्टर का मिलान किया तो तमाम कमियाँ देखने को मिली। स्टाक रजिस्टर दुरुस्त नहीं पाया गया। इस जांच में उक्त अधिकारी के साथ वन विभाग के क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे। लकड़ी की मात्रा में अंतर पाये जाने व अवैध लकड़ी कटान को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने गोदाम को सील कर दिया। साथ ही साथ दोशी पर उचित धाराओं के तहत मुकदमा कायम करते हुए अर्थदंड भी लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *