Thursday, April 25, 2024
प्रदेश की खबरें

जियालाल के घर में 15 साल बाद जला बल्ब

कुल्लू

छह फीट चैड़ी और आठ फीट लंबी पानी की टूटी हुई टंकी में रह रहे जियालाल के परिवार के लिए महाशिवरात्रि का पर्व रोशनी लेकर आया है। आनी खंड की कुठेड़ पंचायत के राईं रेड गांव निवासी जियालाल के घर बिजली का मीटर लग गया है। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बिजली बोर्ड ने मीटर लगाया। जियालाल के परिवार ने 15 साल बाद घर में जग बिजली का बल्ब जलता देखा तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

अंधेरे में जीवन बसर करने वाले जियालाल और उसके परिवार ने जब अपने आशियाने में बिजली देखी तो पूरा परिवार भावुक हो गया। परिवार ने प्रशासन और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का आभार जताया है। जियालाल ने स्थानीय वार्ड सदस्य सुरेश कुमार सहित उनकी मदद के लिए आगे आए सभी लोगों का धन्यवाद किया है।

जियालाल के घर को बनाने का बीड़ा अब स्थानीय कुठेड़ पंचायत के उपप्रधान रूपसिंह और वार्ड सदस्य सुरेश ने उठाया है। उनका कहना है कि कुछ सरकारी मदद और जन सहयोग से वे जियालाल को बहुत जल्द आशियाना बनाकर देंगे। उन्होंने कहा कि अप्रैल में होने जा रही विशेष ग्रामसभा में जियालाल के परिवार को बीपीएल सूची में भी शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *