Saturday, May 18, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

2 से 14 सितम्बर तक चलेगा दस्तक अभियान

असगर अली फैजी

सिद्धार्थनगर – संचारी बुखार नियंत्रण अभियान के अंतर्गत दिनांक 02 से 14 सितम्बर तक दस्तक अभियान चलेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आर०के० मिश्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जे०ई०/ए०ई०एस० बिमारी से बचाव के संबंध में अपनी समस्त तैयारी पूर्ण कर अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। जिलाधिकारी ने जहाँ बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूली बच्चों की रैली आयोजित कर लोगों को जागरूक करें। वहीं पंचायत राज्य अधिकारी को भी निर्देश दिया कि सभी गांवों में फॉगिंग और गाँवों की साफ सफाई अवश्य करायें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि आशा कार्यकर्ती द्वारा घर घर जाकर बिमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *