Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़

विजेता छात्रों को किया गया सम्मानित

रुडकी। हाल ही में देहरादून में आयोजित प्रदेश स्तरीय बालिका पंचायत कार्यक्रम में खानपुर स्थित नेशनल कन्या इंटर कॉलेज के तीन छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता जीत कर सोमवार को कॉलेज लौटे तीनों छात्रों का कॉलेज प्रबंधन की तरफ से एक समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। राज्य सरकार द्वारा स्कूली छात्रों को बढ़ावा देने के लिए बालिका पंचायत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी 30 जनवरी से एक फरवरी तक प्रदेश स्तरीय बालिका पंचायत कार्यक्रम का आयोजन देहरादून में किया गया था। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता हुई। इन बच्चों में नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर के भी कई प्रतिभागी देहरादून गए थे। इनमें खानपुर स्थित नेशनल कन्या इंटर कॉलेज के भी कई बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इनमें से सचिन, अंकित को मंगल गान में तृतीय स्थान मिला है जबकि सलाद काटकर सजाने की प्रतियोगिता में इसी कॉलेज के सचिन रावल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद सोमवार को तीन छात्र वापस कॉलेज पहुंचे और उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने एक समारोह आयोजित कर तीन छात्रों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि जो लोग दूसरों से कुछ अलग करते हैं पूरे समाज के साथ ही सरकार के स्तर से भी प्रोत्साहन दिया जाना आवश्यक है। इस दौरान प्रधानाचार्य सुरेशचन्द कवटियाल, बलराम गुप्ता, प्रमोद कुमार शर्मा, रवींद्र कुमार, मुकेश कुमार, सविता धारीवाल, पकंज कुमार, मिनाक्षी, पारस कुमार, विजय कुमार, अंजली गुप्ता, रचंना, रूबी, गायत्री, अमित गर्ग, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल, सुन्दर, अशोक कुमार, संजय कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *