Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़

दाखिल खारिज और आय प्रमाण पत्रों पर नहीं लगी रिपोर्ट

रुडकी – सोमवार से लेखपालों ने दाखिल खारिज के साथ ही आय प्रमाण पत्रों पर रिपोर्ट लगाना बंद कर दिया है। केवल पेंडिंग मामले निपटाए जा रहे हैं। प्रमाण पत्रों पर रिपोर्ट नहीं लगने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी होगी। प्रशासन शासन से गाइड लाइन का इंतजार कर रहा है। भूमि विवाद संबंधी मामलों में पुलिस की एसआईटी जांच कर रही है। एसआईटी जांच के आधार पर दाखिल खारिज में गड़बड़ी पाए जाने पर कई जगह लेखपालों पर भी मुकदमे दर्ज हुए। लेखपाल संघ का तर्क है कि पूरी प्रक्रिया के बाद ही दाखिल खारिज पर रिपोर्ट लगाई जाती है। उसके बाद एसआईटी जांच में लेखपालों पर भी कार्रवाई होती है। इसे गलत करार देते हुए लेखपालों ने सोमवार से दाखिल खारिज पर रिपोर्ट लगाने से इनकार कर दिया। दाखिल खारिज पर रिपोर्ट न लगाने के साथ ही आय प्रमाण पत्रों पर भी लेखपाल रिपोर्ट नहीं लगाएंगे। रुडक़ी तहसील में औसतन प्रतिदिन बीस दाखिल खारिज पर रिपोर्ट लगती है। जबकि औसतन अस्सी आय प्रमाण पत्रों पर रिपोर्ट लगाई जाती है। लेखपाल अभी केवल पेंडिंग मामलों में रिपोर्ट लगा रहे हैं। किसी भी नए मामले में दाखिल खारिज और आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट नहीं लगाई जा रही है। लेखपाल संघ के जिला कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि सोमवार से किसी भी नई फाइल पर रिपोर्ट नहीं लगाई जा रही है। तहसीलदार मंजीत सिंह गिल ने बताया कि शासन की ओर से जो भी गाइड लाइन मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *