Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

नवनीत राणा को अमरावती से बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली

भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की। इसमें अमरावती से नवनीत राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। नवनीत राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं। सनातन विचारधारा और उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयानबाजी को लेकर नवनीत चर्चाओं में रहीं।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ को लेकर हुए विवाद में नवनीत और उनके पति रवि राणा को जेल भी जाना पड़ा था। इसके अलावा कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गोविंद कजरोल को टिकट दिया गया है।
बता दें कि भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी छठी लिस्ट जारी की थी। बीजेपी की इस लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी। मणिपुर सरकार में मंत्री थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। राजस्थान में दौसा से कन्हैया लाल मीना को मैदान में उतारा है। जबकि करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया है।