Thursday, May 9, 2024
उत्तराखंड

गुरुकुल में सत्रीय मूल्यांकन परीक्षा को लेकर छात्रों का हंगामा

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बुधवार को उस समय छात्रों ने हंगामा कर दिया जब बीएससी के करीब 350 छात्रों को सत्रीय मूल्यांकन परीक्षा देने से रोक दिया गया। हंगामे को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को आगामी 15 दिनों में आयोजित होने वाली कक्षाओं में उपस्थिति पूरी करने का एक और मौका दिया है। जो छात्र 15 दिनों में भी अपनी उपस्थिति को नियमानुसार पूरा नहीं करा पाएंगे, उन्हें सत्रीय मूल्यांकन परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। एबीवीपी की विवि इकाई के अध्यक्ष आशु मलिक ने बताया कि विश्वविद्यालय में पांच और छह अप्रैल को बीएससी द्वितीय, चतुर्थ और छठे सेमेस्टर की सत्रीय मूल्यांकन परीक्षा होनी थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह में कुछ छात्रों की अनुपस्थिति और कक्षाओं में कम उपस्थिति होने से छात्रों की सत्रीय मूल्यांकन परीक्षा को रोक दिया। करीब 350 छात्रों को बीएससी गणित की सत्रीय मूल्यांकन परीक्षा से रोके जाने पर विश्वविद्यालय में हंगामा खड़ा हो गया। कई छात्र नेता सहित विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र सत्रीय मूल्यांकन परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के बाहर पहुंच गए और सत्रीय मूल्यांकन परीक्षा को लेकर हंगामा कर दिया। इस दौरान छात्रों ने सत्रीय मूल्यांकन परीक्षा कराए जाने को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों के हंगामे को देखकर विश्वविद्यालय अनुशासन समिति के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। छात्रों की मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्रीय मूल्यांकन से जुड़े छात्रों को आगामी 15 दिनों में आयोजित होने वाली कक्षाओं में उपस्थिति पूरी करने का एक मौका और दे दिया। इस संबंध में विवि प्रशासन के लिखित नोटिस के बाद छात्रों ने अपना हंगामा समाप्त कर दिया और वह अपनी कक्षाओं में चले गए। इस दौरान अविक पंवार, शार्दुल त्यागी, अजय कुमार, निशांतु, तुषार, उज्ज्वल मलिक, हर्ष, देव, उज्ज्वल त्यागी आदि सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *