Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंडसमाचार

वनकर्मियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार

शुक्रवार को मेला अस्पताल के बाहर सजाई गई होलिका को लेकर विवाद खड़ा हो गयाथा। वन विभाग की टीम ने होलिका में लगाई गई लकड़ियों को जंगल से काटकर लाने का आरोप लगाते हुए कब्जे में लेना चाहा था, जिसका क्षेत्रवासियों ने विरोध कर दिया था। वन विभाग का आरोप था कि लकड़ी जंगल से काटकर लाई गई है। इधर, क्षेत्रवासियों ने वन विभाग की टीम पर एक किशोर के साथ अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया था। वन विभाग की मायापुर पूर्वी बीट हरिद्वार रेंज की वनबीट अधिकारी योगिता ने निखिल शोदाई उर्फ डोडा, वंशु उर्फ गंजा, बोनी उर्फ वरुण निवासी बिल्केश्वर वाल्मीकि बस्ती के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। अब दूसरे पक्ष के वरुण निवासी बिल्केश्वर रोड बाल्मीकि बस्ती ने मुकदमा दर्ज कराया कि होलिका में लकड़ी लगा रहे थे।