Thursday, May 9, 2024
उत्तराखंडसमाचार

पूर्व में निर्धारित मूल्य पर ही खनन की खरीद करे क्रशर

चम्पावत

टनकपुर में खनन कारोबारियों ने पूर्व में निर्धारित मूल्य पर ही क्रशर संचालकों से खनन खरीदने की कारोबारियों ने मांग की। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को शारदा खनन यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में खनन कारोबारी तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि खनन कार्य खुलने से पहले हुई बैठक में क्रशर संचालकों से 56 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज लिए जाने पर सहमति बनी थी। बताया कि नौ फरवरी को स्टोन क्रशर की आईडी लॉक हो गई, वहीं दूसरे स्टोन क्रशर ने उपखनिज लेने से मना कर दिया। साथ ही यह कहा गया कि 50 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज सामग्री ली जाएगी। जिस कारण यूनियन ने इसका बहिष्कार करते हुए खनन कार्य बंद कर दिया। कहा कि अगर रविवार तक क्रशर संचालक 56 रुपये प्रति कुंतल की दर से उपखनिज नहीं लेते हैं, तो सभी खनन कारोबारी सोमवार से धरना-प्रदर्शन करेंगे। यहां नसीब हुसैन, संजय मिश्रा, सतीश कुमार, नीरज थापा, कैलाश सिंह, समीर रजा, विक्रम नाथ, मो़ नजीर, मोहन सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *