Monday, May 20, 2024
समाचार

मोमबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण शुरू हुआ

चम्पावत

सीमांत तामली में मोमबत्ती निर्माण का दस दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान सरिता देवी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से महिलाओं को स्वरोजगार मिल सकेगा।शुक्रवार को सीमांत तामली में प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। आयोजक संस्था आरसेटी निदेशक प्रांशु मैठाणी ने प्रशिक्षण के उद्देश्य की जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न खेलों व वीडियो क्लीपिंग के जरिए उद्यमिता के बारे में समझाया गया। आरसेटी के फैकल्टी विजय लडवाल, प्रकाश चंद्र, राजेश पंत, महेंद्र पटवा ने प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर रमेश पंत प्रशिक्षणार्थियों को मोमबत्ती निर्माण की जानकारी देंगे। प्रशिक्षण में 20 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *