Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

लौका, गोठा के ग्रामीणों ने 33वें दिन भी दिया धरना

रुद्रपुर

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लौका, गोठा के ग्रामीणों का नगरपालिका पार्क में अनिश्चितकालीन धरना 33वें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं कर रहा है। ग्राम लौका, गोठा, गुरुनानकनगरी, नकहा में दशकों से रह रहे परिवारों को भूमि पर मालिकाना हक देने, गांवों में अपराधों को रोकने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना, गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह ने मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने अधिकार मांग रहे हैं। एक माह से अधिक समय बीतने पर भी सुनवाई नहीं होना चिंताजनक है। यहां सत्येंद्र कुमार, कैलासी देवी, मनोहर, परशुराम, हरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, हीरा प्रसाद, देवशरण, संदीप, विजय कुमार, लाल बिहारी, संजय सागर, राकेश भारतीय, रामविलास, संजय सिंह, ब्रजेश, रंगलाल साहनी, दिलीप साहनी, हीरा सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *