Thursday, May 9, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंप्रमोशन

बांह में काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया सांकेतिक विरोध

हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो गया है। पहले दिन बुधवार को जिले के ढाई हजार शिक्षकों ने बांह में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध किया। राजकीय इंटर कॉलेज हैड़ाखान में संघ के नैनीताल जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पांडे की अगुवाई में शिक्षक धीरेंद्र मिश्रा, विकास सेठ, राजेंद्र रावत, मनोज जोशी, अजय शर्मा, हेमलता लोहनी, दीक्षा पांगती, मनोज कुमार, संतोष पांडे, प्रियंवदा बाजपेयी, हेमा राणा, अजीत पाठक, जय प्रकाश भारती ने बांह में काली पट्टी बांधकर कक्षाओं में पठन-पाठन कराया। वहीं, संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री डॉ. कन्नू जोशी ने बताया कि शांतिपूर्ण आंदोलन सफल रहा। आंदोलन के अगले चरण में 8 अक्तूबर को देहरादून में जनजागरण रैली निकाली जाएगी। डॉ. जोशी ने बताया कि इस समय मुख्य मांग पदोन्नति की है। इसके अतिरिक्त वेतन विसंगति, यात्रावकाश, सभी शिक्षकों को मताधिकार, सीसीएल में वेतन कटौती आदि मांगें भी हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को भीमताल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज रौंशिल में भी सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *