Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

पुलिस बल की निगरानी में सुरक्षित निकली यहां की कावड़ – ड्रोन कैमरों से रही शरारती तत्वों पर नजर -जानिए पूरी खबर ?

Hariom giri

रुड़की – भारी पुलिस बल की निगरानी में सालियर गाँव की विशाल कावड़ रामपुर गाँव से सुरक्षित निकल गई है सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त कावड़िये भोले के गीतों में मग्न होकर कावड़ लेकर अपने गाँव सालियर के लिए रवाना हो गए है इस कावड़ के साथ हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी काफी संख्या मौजूद रहे है चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रही है सालियर गाँव की इस कावड़ को देखने के लिए रामपुर गाँव के ग्रामीण भी काफी संख्या में हाइवे पर पहुंचे थे

बता दे कि 2015 में रामपुर गाँव से होकर गुजर रही सालियर गाँव की कावड़ पर कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया था जिसमे कई कावड़िये घायल हो गए थे कावड़ पर हमले के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था मामला इतना ज्यादा बढ़ गया था कि इसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे और कई पत्रकारों को भी काफी चोटें आई थी जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था 2015 के बाद से ही हर साल जब भी सालियर की कावड़ रामपुर गांव से निकलती है तो पुलिस पहले ही सतर्क रहती है कोई अप्रिय घटना ना घटे इसीलिए कावड़ निकलने के समय भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहता है आज पुलिस बल की निगरानी में ही सालियर की कावड़ बिना किसी विवाद के रामपुर गांव से सुरक्षित निकल गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *