Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

15 दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण संपन्न

अल्मोड़ा – विकासखंड धौलादेवी के हिलटॉप इंटरनेशनल एकेडमी चगेठी भनोली में चल रहे 15 दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है। यह प्रशिक्षण शिविर खेल कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से लगाया गया था। शिविर में खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में धौलादेवी ब्लाक के विभिन्न गांवों के अनुसूचित जाति के 50 बालक व बालिकाओं ने भाग लिया। 15 दिन तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को ताइक्वांडों की बारीकियां सिखाई गई। मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश सिंह चौहान ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इधर हिलटॉप स्कूल चगेठी भनोली के प्रबंधक हरीश चौहान की ओर से पिछले कई वर्षों से इस तहर के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों व अतिथियों ने उनके इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पर राउमावि चगेठी के प्रधानाचार्य जगन्नाथ गोस्वामी, उप प्रबंधक गोपाल सिंह चौहान, क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, भगवती प्रसाद गौड़, सुरेंद्र सिंह चौहान, बसंत पांडेय, विनोद चौहान, हेमा चौहान, दिवान सिंह राणा, शेर सिंह, बहादुर सिंह, गोधन सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *