Monday, May 20, 2024
उत्तराखंड

आधुनिक भारत निर्माण में जीबी पंत की अहम भूमिका: जोशी

रुड़की। पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण सुरक्षा एवं शिक्षक कल्याण समिति ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136वीं जयंती धूमधाम से मनाई। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक पल्लवी त्यागी ने दीप जलाकर किया।
समिति के महासचिव प्रभाकर पंत ने बताया की समिति की रजत जयंती के अवसर पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन वृत्त पर आधारित एक पुस्तिका का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि सुरेश जोशी ने कहा की आधुनिक भारत के निर्माण में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की अहम भूमिका है। हमें उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए। पुलिस उपाधीक्षक पल्लवी त्यागी ने छात्रों को करियर काउंसलिंग के संबंध में जानकारियां दी। आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर राजेश चंद्रा ने कहा कि वह राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के छात्र रहे हैं और इस बात पर उन्हें गर्व है। वरिष्ठ कवि एवं कॉलेज के पुरातन छात्र नरेश राजवंशी ने अपने शिक्षकों को याद किया। डॉ. राकेश त्यागी ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव और विचार साझा किये। इस अवसर पर समिति की संरक्षक डॉ. स्वर्णालता मिश्रा, प्रधानाचार्य सुबोध कुमार, ललित मोहन जोशी, इश्तियाक अहमद, देवेंद्र पाल, दुर्गेश नंदिनी नेगी, रेखा रावत, प्रदीप कुकरेती, पंकज बेंजवाल, श्यामवीर राठी, सत्येंद्र कुमार, लाल सिंह, सुरेश चंद्र, हेमंत बत्रा, दीपा कौशिक, भारती गुप्ता, पदम चौधरी, कुसुम लता पुंडीर, अजय सैनी, करण असवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *