Friday, May 3, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देशराष्ट्रीयसमाचारहोम

गार्ड को चकमा देकर नशे में धुत दो अमे‍र‍िकी टूर‍िस्‍ट चढ़े एफ‍िल टॉवर पर, चौन से ‎बिताई रात

पेर‍िस

अमे‎रिका के दो टू‎‎रिस्ट फ्रांस की राजधानी पेर‍िस में स्‍थ‍ित एफ‍िल टॉवर पर चढ़ गए। इतना ही नहीं उन्होंने रातभर आराम से गुजारी और सुबह जब गार्ड को पता चला तो उन्होंने दोनों को जगाया। बताया जा रहा है ‎कि दोनों टू‎‎रिस्ट नशे में धुत्त थे। गौरतलब है ‎कि पे‎रिस को दुन‍िया के सबसे प्रस‍िद्ध टू‍र‍िस्‍ट स्‍पॉट के रूप में जाना जाता है। प‍िछले साल इस टॉवर का लुत्‍फ उठाने के ल‍िए करीब 6.2 म‍िल‍ियन टूर‍िस्‍ट पहुंचे थे। हैरानी की बात तो यह है ‎कि इस टॉवर पर दो अमेर‍िकी टूर‍िस्‍ट ऐसे पहुंचे क‍ि वो इसके बंद होने के बाद भी इस पर पूरी रात गुजार गए। दरअसल, यह दोनों अमेर‍िकी टूर‍िस्‍ट नशे की हालत में एक रात पहले स‍िक्‍युर‍िटी एजेंसी को चकमा देकर ऊपर चढ़ गए और पूरी रात वहां पर रहकर गुजारी। इस टॉवर की देखरेख करने वाले स‍िक्‍युर‍िटी स्‍टॉफ को मंगलवार को उस वक्‍त इन दोनों टूर‍िस्‍ट का पता चला जब वो इसके सुबह खुलने से पहले चक्‍कर लगा रहे थे। मी‎डिया में आई रिपोर्ट के अनुसार एफ‍िल टॉवर के खुलने का वक्‍त हर रोज सुबह 9 बजे का होता है। इससे पहले सुरक्षा में तैनात स‍िक्‍युर‍िटी गार्ड इसकी जांच पड़ताल व न‍िरीक्षण करते हैं। सार्वजनिक स्वामित्व वाले टॉवर के संचालक सेटे के मुताब‍िक इस पर पूरी रात गुजारने वाले दोनों अमेर‍िकी टूर‍िस्‍ट को सुरक्षा गार्डों ने सुबह के वक्‍त जगाया।
रिपोर्ट के मुताब‍िक आमतौर पर एफ‍िल टॉवर का सेकंड और थर्ड लेवल आम लोगों के ल‍िए बंद रहता है। लेक‍िन नशे में धुत्त अमेरिकियों ने टावर के इन दोनों के बीच की तारों के नीचे पूरी रात ब‍िताई। लेक‍िन उनकी इस हरकत की वजह से क‍िसी प्रकार का कोई स्‍पष्‍ट खतरा पैदा नहीं हुआ है। बताया जाता है क‍ि दोनों टूर‍िस्‍ट ने बीते रव‍िवार को रात करीब 10रू40 बजे एंट्री ट‍िकट खरीदे थे। लेक‍िन यह सुरक्षा गार्ड्स को चकमा देकर टॉवर पर चढ़ गए। र‍िपोर्ट के मुताब‍िक खतरनाक ऊंचाई से इनको बचाने के ल‍िए स्‍पेशल टीम अग्निश्‍मन कर्मचार‍ियों को भेजा गया था। इसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए पेरिस पुलिस स्टेशन ले जाया गया। सेटे का कहना है क‍ि इस मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। इस तरह की हरकत की वजह से सोमवार को न‍ियम‍ित खुलने वाली टॉवर को सुबह के वक्‍त एक घंटे की देरी से खोला जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *