Tuesday, May 7, 2024
उत्तराखंड

4अगस्त को पौड़ी में दिखाई जाएगी गढ़वाली फिल्म पोथली

पौड़ी। गढ़वाली फिल्म पोथली 4 अगस्त को पौड़ी के प्रेक्षागृह में प्रदर्शित की होगी। इस मौके पर फिल्म के निर्माता निर्देशकों ने पौड़ी में फिल्म का पोस्टर लांच किया। कहा कि फिल्म मौजूदा समय में बेटियों के साथ हुए अत्याचारों पर आधारित है। जो कि किसी भी चरित्र विशेष के बजाए कंटेंट आधारित फिल्म है।
मंगलवार को शहर के संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में गढ़वाली फिल्म पोथली के आयोजकों ने पत्रकार वार्ता व पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कहा कि फिल्म पोथली आज कल के मौजूदा हालात को दर्शाती फिल्म है। यह फिल्म 4 अगस्त से लगभग एक सप्ताह दिखाई जाएगी। फिल्म उत्तराखंड व देश के मौजूदा हालात पर बनी व बेटियों के साथ बढ़ रहे घिनौने अपराधों के खिलाफ आवाज उठाती एक फिल्म है। जिसमें शम्भू प्रसाद नाम के एक साधारण से व्यक्ति की कहानी है जो अपनी इकलौती बेटी 17 वर्षी राधा (पोथली) को बहुत प्यार करता है, लेकिन कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा उसकी बेटी पर पहले बलात्कार व फिर हत्या कर दी जाती है। जिसमें क्षेत्र में उत्तराखंड में बाहर से आऐ रसूखदार व खनन माफिया कुवर सिंह का बेटा और उसके दोस्त शामिल होते हैं। कुंवर सिंह पैसे के बल पर सबूत मिटा दिए जाने के बाद एक मजबूर बाप अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए थाना कोर्ट-कचहरी व दरबदर भटकता हुआ दिखाया गया है, कहानी में शम्भू अंत में मजबूर हो कर कानून हाथ में ले लेता है।
फिल्म पोथली में शम्भू प्रसाद की मुख्य और दमदार भूमिका उत्तराखंड के जाने माने अभिनेता रवि ममगाई ने निभाई है, और साथ गोकुल पवार, इंदू भट्ट मंमगाई, ब्रजेश भट्ट, सते सिंह पटवाल, नवल सेमवाल, रोशन उपाध्याय, बबीता महंत, योगेश सकलानी ने भूमिका निभाई है। स्वर कोकिला मीना राणा व जितेंद्र पंवार ने गाए है व संगीत अमित वी कपूर द्वारा दिया गया है। फिल्म की कहानी रूचि ममंगाई द्वारा लिखी गई है। फिल्म में कैमरा व एडिटिंग नागेंद्र प्रसाद द्वारा की गई है व सह निर्माता सोहन उनियाल है जबकि सह निर्देशक नवल सेमवाल है व निर्माता व निर्देशन का कार्य स्वयं रवि ममगाई द्वारा किया गया है। इस मौके पर फिल्म के निर्माता निर्देशक रवि ममगाईं व कहानी की लेखिका रुचि मंमगाई, कलाकार सते सिंह पटवाल, व बाल कलाकार तनिष्का मंमगाई मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *