Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

अश्मनी विश्नोई हुए गुलाबी शहर जयपुर मे सम्मानित

शारिक जैदी

उत्तर प्रदेश / स्योहारा — भव्या इंटरनेशनल और एन. आर. बी. फाउंडेशन की ओर से तथा साहित्यिक संस्था ‘कलमकार मंच’ की सहभागिता से जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जगतपुरा में आयोजित इंडियन बेस्टीज अवार्ड -2019 में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले करीब 151 लोगों तथा कुछ अन्य विशेष लोगो सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन का भी आयोजन किया गया जिसमें सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पूरे देश के अलावा नेपाल, मलेशिया, कनाडा से भी प्रतिनिधियों ने शिरकत की ।
भव्या इंटरनेशनल के सीईओ शैलेंद्र माथुर और निदेशक निशा माथुर के अनुसार इस आयोजन में साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फैशन व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है।
इसमें ऐसे अनेक प्रतिभावान दिव्यांग तथा विकलांग और कैंसर पीड़ित प्रतिभागी भी शामिल हैं जिन्होंने शारीरिक कमी के बाद भी गजब का हौसला दिखाते हुए अपनी जिंदगी को जिंदादिली से जिया और अपना लक्ष्य हासिल किया।इस दौरान स्योहारा नगर के पत्रकार एंव साहित्यिकार अश्मनी विश्नोई को भी अंतरराष्ट्रीय इंडियन वेस्टीज अवार्ड से नवाजा गया ।
इस अवसर पर कुछ साहित्यिक पुस्तकों के लोकार्पण के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्डधारी बालिकाओं की नृत्य प्रस्तुति व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि मोहम्मद नईम, शंकर लाल अग्रवाल, डॉ. यास्मीन “मूमल” ,विप्लव जैन, ममता नागोरिया, केसर सिंह ,सचिन गुप्ता, अहमद कादरी, आरती जैन, नीता उपाध्याय, मुकेश नादान,अनिता भारद्वाज,मधु खंडेलवाल, सरिता शर्मा,निमेष दाहूजा आदि कई गणमान्य अतिथि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *